-
फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी महिला समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर कर रहा आयोजन डांडिया उत्सव-2022
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में पहली बार फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी महिला समिति भुवनेश्वर एवं मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर परंपरागत डांडिया सीखने के शिविर एवं डांडिया नृत्य एवं गरबा उत्सव का आयोजन कर रहा है। इसके लिए प्रोफेशनल डांडिया कोच राशि जैन यहां पर परंपरागत डांडिया नृत्य सिखायेंगी। डांडिया शिविर दो चरण में होगा. पहले चरण में बच्चों को तथा दूसरे चरण में महिलाओं को नृत्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है।
महिला समिति की अध्यक्ष चंचल जैन एवं युवा मंच के अध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ओडिशा में परंपरागत तरीके से डांडिया एवं गरबा खेलने का आयोजन नहीं होने से परंपरागत तरीके से डांडिया खेलने एवं सीखने का अवसर खत्म होता जा रहा है। परंपरागत डांडिया एवं गरबा नृत्य को विलुप्त होने से बचाने के लिए फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी महिला समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर इसका आयोजन दो दिन के लिए दिनांक 1 और 2 अक्टूबर को शाम 6 बजे से ला फिएस्टा मंचेश्वर में किया जायेगा। कार्यक्रम को परंपरागत तरीके से किया जाये, उसके लिए मुंबई से विशेष म्यूजिक बैंड को बुलाया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास की व्यवस्था की गई है।