भुवनेश्वर। जवाहर नवोदय विद्यालय, कोणार्क में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणा स्रोत, युवाओं के आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर विद्यालय प्राचार्य एनसी कर एवं उपप्राचार्य संगीता पाढ़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बीडी चेलक ने कहा कि आज ही के दिन 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर 37 विश्वविद्यालयों के 40000 युवाओं को देश एवं समाज सेवा के लिए संकल्प दिलाया गया था। तब से आज तक महाविद्यालय, विश्वविद्यालयों तथा प्लस-2 विद्यालयों के लाखों स्वयं सेवक इस अभियान में जुड़ते चले जा रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है- युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना। विद्यालय के प्राचार्य एनसी कर ने अपने संबोधन में बताया कि एनएसएस, राष्ट्रहित एवं समाज हित में कार्य करने का एक सुनहरा अवसर है। मैं भी अपने अध्ययन के दौरान स्वयंसेवक था और ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित दस दिवसीय विशेष शिविर में भाग लिया था। राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य है- “नॉट मई बट यू” मैं नहीं आप। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति हुई तथा अंत में विद्यालय ग्रंथपाल श्री लक्ष्मीधर मलिक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …