-
तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया
-
विभिन्न मामलों में उलझने के बाद उठाया कदम
राजधानी भुवनेश्वर स्थित ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास नवीन निवास के सामने आत्महत्या करने के उद्देश्य एक महिला पेड़ पर चढ़ गयी। हालांकि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पेड़ पर चढ़कर महिला को आत्महत्या करने से रोका तथा उसे नीचे उतारा। महिला भद्रक जिले के बासुदेवपुर क्षेत्र की रहने वाली बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार, 23 साल पहले जब वह कक्षा नौ में पढ़ायी कर रही थी, तो उस समय उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। इस दौरान उसके भाई ने उसे बचाया था, जिसकी बाद में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले की चश्मदीद गवाह वह खुद थी। इस संबंध परिवार की तरफ से स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया। इस कारण आरोपी उसके परिवार के सदस्यों को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित कर रहे हैं। इसके बाद वह इस मामले को कोर्ट ले गयी। उसका आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने एक झूठे मामले में उसे फंसाकर गिरफ्तार कर लिया। रिहा होने के बाद उसको सुसराल वालों ने रखने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पति से वित्तीय पोषण के लिए एक मामला दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। इसके बाद वह बार-बार विभिन्न तरीकों से मुख्यमंत्री के अपनी शिकायत भेजती रही, लेकिन इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो उसने निराश होकर आज आत्महत्या करने के लिए यहां पहुंची तथा पेड़ पर चढ़कर कूदने की कोशिश कर ही रही थी कि पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।