Home / Odisha / महाकालपड़ा प्रखंड में पर्यटनस्थल बनाने की मांग

महाकालपड़ा प्रखंड में पर्यटनस्थल बनाने की मांग

  •  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमाकांत पटनायक ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री सौंपा ज्ञापन

  •  बत्तीघर लाइट हाउस, हुकिटोला द्वीप एवं फल्स पाएंट पुराने बंदरगाह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग

भुवनेश्वर। केन्द्रापड़ा जिले के बत्तीघर लाइट हाउस, हुकिटोला द्वीप एवं फल्स प्वाइंट पुराने बंदरगाह को लेकर महाकालपड़ा प्रखंड को बंगाल की खाड़ी के तट पर एक एकीकृत पर्यटन परियोजना के रूप में विकसित करने की मांग उठी है। कहा जा रहा है कि इसके पर्यटन क्षेत्र के रूप में बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों को लाभ होगा। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मिलकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमाकांत पटनायक ने ये मांग की। इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा है। केन्द्रीय मंत्री रेड्डी ने आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर आवश्यकीय कदम उठायेगी।
इस ज्ञापन में पटनायक ने लिखा है कि केन्द्रापड़ा एक तटीय जिला है और यहां लंबा समुद्र तट है। महानदी समुद्र में मिलता है तथा इसके आस पास अच्छे जंगल हैं। यहां ऐतिहासिक बतीघर लाइट हाउस , हुकिटोला द्वीप व फाल्स पाएंट जैसे पूराने बंदर है। इन सभी स्थानों को मिला कर एक एकीकृत पर्य़टन स्थल के रुप में विकास किये जाने की संभावना है। ऐसा होने पर पर्यटय इस ऐतिहासिक स्थल में घूमने आने के साथ साथ बोटिं व इको टुरिजिम का मजा भी ले सकते हैं। इससे अधिक से अधिक पर्यटकों को इस इलाकों में आकर्षित किया जा सकता है। स्थानीय इलाके के युवाओं को रोजगार मिलने के साथ साथ आर्थिक विकास के लिए यह सहायक हो सकेगा। मंत्री श्री रेड्डी ने कहा कि इस प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार विचार करेगी।

Share this news

About desk

Check Also

CAIT-02 कैट ने की टेंडरधारकों के लिए अलग टीएसटी प्रावधान की मांग

कैट ने की टेंडरधारकों के लिए अलग जीएसटी प्रावधान की मांग

टेंडर की राशि मिलने से पहले जमा करनी होती है मोटी रकम व्यापारियों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *