भुवनेश्वर। प्लाईवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से राजधानी स्थित एक होटल में जीएसटी व इनकम टैक्स में हुए संशोधन के विषय में जानकारी देने हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को सीए तरुण अग्रवाल ने संचालन करते हुए कर कानून पर हुए संशोधन के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एसोसिएशन के लगभग 50 सदस्यों ने उपस्थित होकर इस विषय पर विशेष जानकारी प्राप्त कर उत्साहित हुए। अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष गजानंद अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
