Home / Odisha / नवीन पटनायक 64,97 करोड़ के मालिक

नवीन पटनायक 64,97 करोड़ के मालिक

  •  मुख्यमंत्री ने अपनी चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा किया सार्वजनिक

  •  कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने भी बतायी अपनी संपत्तियां

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज अपनी संपत्तियों का ब्यौरा सार्वजनिक किया है। दिसंबर 2021 तक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास 64,97,89,220 रुपये की संपत्ति है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 30,543 रुपये कम है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किये गये पटनायक की संपत्ति और देनदारियों के बयान से पता चलता है कि उनके पास नई दिल्ली, भुवनेश्वर, हिंजलीकट और बरगढ़ में बैंक खातों, आभूषण और कार (एम्बेसडर कार) सहित 12,09,25,031रुपये की चल संपत्ति और 52,88,64,190 रुपये की अचल संपत्ति है।
अचल संपत्ति में एयरपोर्ट रोड, भुवनेश्वर के पास स्थित नवीन निवास में उनका दो-तिहाई हिस्सा शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 9,52,46,190 रुपये है। उनके पास 3, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड, नई दिल्ली में स्थित संपत्ति में भी 50% हिस्सा है, जिसकी कीमत लगभग 43,36,18,000 रुपये है। उन्हें दोनों संपत्तियां अपनी मां से विरासत में मिली हैं।
पिछले साल मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उनकी कुल संपत्ति 64,98,197.63 रुपये थी, जिसमें 13,404,503.1 रुपये की चल संपत्ति और 63,64,07,261 रुपये मूल्य की अचल संपत्ति शामिल थी।
मुख्यमंत्री के अलावा पटनायक कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने भी अपनी चल-अचल संपत्तियों की कीमत का खुलासा किया है।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक चंद्र पंडा की चल और अचल संपत्ति का कुल मूल्य 6,49,04,504.50 रुपये है। स्वास्थ्य मंत्री नव दास ने खुलासा किया है कि उनकी पत्नी के नाम पर 75 वाहन हैं और सभी वाहन वाणिज्यिक हैं। उनमें से 18 साल 2021 में खरीदे गये थे।
इसी तरह ग्रामीण विकास मंत्री प्रीतिरंजन घड़ेई, हथकरघा, कपड़ा एवं हस्तशिल्प मंत्री रीता साहू, इस्पात एवं खान मंत्री प्रफुल्ल कुमार मल्लिक ने कहा कि उनके पास कोई चौपहिया वाहन नहीं है। वहीं, पर्यटन मंत्री अश्विनी पात्र ने घोषणा की कि उनके पास 2002 मॉडल की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल है, जिसकी कीमत 2000 रुपये है।

Share this news

About desk

Check Also

शेखावत ने किए श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन

सर्वजनों के कल्याण की प्रार्थना की केंद्रीय मंत्री ने कोर्णाक के सूर्य मंदिर में देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *