भुवनेश्वर। हाईकोर्ट को कटक से भुवनेश्वर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भुवनेश्रर के वकीलों ने आंदोलन किया। उस मांग को लेकर भुवनेश्वर कोर्ट के फाटक के पास वकीलों ने घरना दिया। साल 2013 के बाद से ही भुवनेश्वर के वकील प्रति माह के अंतिम शुक्रवार को इस मामले को लेकर धरना देते हैं।
इन वकीलों का कहना है कि भुवनेश्वर में हाईकोर्ट स्थापित होता है, तो काफी लाभ होगा। इस धरना कार्यक्रम में वरिष्ठ वकिल शिवानंद राय, वकील संघ के अध्यक्ष रवि नारायण सामंतराय, उपाध्यक्ष अभिमन्यु स्वाईं सचिव राजकिशोर दास व अन्य वकील शामिल हुए।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …