-
सूची में मंत्री व विधायकों के नाम
भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने सभी 30 जिलों में जिला योजना कमेटियों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। इस सूची में मंत्रियों व विधायकों के नाम भी शामिल हैं। राज्य के विज्ञान व टेक्नोलाजी मंत्री अशोक पंडा को अनुगूल जिले की जिला योजना कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी को बलांगीर जिले, बरगड़ के विधायक देवेश आचार्य को बरगड़ जिला, चांदबाली विधायक व्योमकेश राय को भद्रक जिला, कंटामाल विधायक महीधर रणा को बौध जिला योजना कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह निआली विधायक प्रमोद मलिक को कटक, योजना व संयोजन मंत्री राजेन्द्र ढोलकिया को देवगढ़, महिला व शिशु विकास मंत्री बासंती हेम्ब्रम को ढेंकानाल, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री जगन्नाथ सारका को गजपति जिला योजना कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। लोक निर्माण, खान व इस्पात मंत्री प्रफुल्ल मलिक को गंजाम, राजस्व मंत्री प्रमिला मल्लिक को जगतसिंहपुर, विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश को जाजपुर, ग्रामीण विकास मंत्री प्रीतिरंजन घड़ेई को झारसुगुड़ा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री नवकिशोर दास को कलाहांडी, श्रम मंत्री श्रीकांत साहु को कंधमाल, कृषि व पशु संपदा मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं को केन्द्रापड़ा, पाटना के विधायक जगन्नाथ नायक को केन्दुझर, बेगुनिया विधायक राजेन्द्र कुमार साहु को खुर्दा, कोरापुट विधायक रघुराम पाडाल को कोरापुट, गृह राज्य मंत्री तुषारकांति बेहरा को मालकानगिरि, पर्यटन मंत्री अश्विनी पात्र को मयूरभंज, डाबुगां विधायक मनोहर रांधारी को नवरंगपुर, रणपुर विधायक सत्य नारायण प्रधान को नयागढ़, जल संपदा मंत्री टुकुनी साहू को नुआपड़ा, वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को पुरी, खाद्य आपूर्ति मंत्री अतनु सव्यसाची नायक को रायगड़ा, ऊर्जा मंत्री प्रताप केशरी देव को संबलपुर, पंचायतीराज मंत्री प्रदीप अमात को सुवर्णपुर, राउरकेला विधायक सारदा प्रसाद नायक को सुंदरगढ़ जिला योजना कमेटी के अध्यक्ष के रुप में नियुक्त किया गया है।