भुवनेश्वर। अगर तनावपूर्ण परिस्थितियों तंग आ गये हैं, अब हंसने के लिए तैयार हो जाइए। जी हां, भुवनेश्वर तेरापंथ भवन में विशाल राष्ट्रीय हिंदी हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन 25 सितंबर को आयोजित होगा। इस कवि सम्मेलन का आयोजन उत्कल अनुज हिंदी पुस्तकालय, भुवनेश्वर की ओर आयोजित किया जायेगा। यह पुस्तकालय
पिछले 10 वर्षों से निरंतर हिंदीभाषा की समृद्धि के लिए काम कर रहा है।
पुस्तकालय के संरक्षक सुभाष भुरा ने कहा कि हिंदी पखवाड़े में 25 सितंबर, 2022, रविवार, शाम 7 बजे से तेरापंथ भवन में “राष्ट्रीय हिंदी हास्य व्यंग्य” कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें जाने माने विख्यात कवि अपनी कविताओं और रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। यह पल आनंददायक होगा।
भुरा ने सबसे निवेदन किया कि आप व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर हंसने के लिए परिवार सहित उपस्थित रहकर कवि सम्मेलन का लुफ्त उठाएं।
उल्लेखनीय है कि उत्कल अनुज हिन्दी वाचनालय साहित्यजगत को अनुपम भेंट है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सत्यनगर स्थित “उत्कल अनुज हिन्दी वाचनालय’’ एक ऐसा मंच है, जहां हिन्दी के साहित्यकार एकजुट होते हैं।