रांची,एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय रांची 14 सितंबर से 29,2022 तक हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। हिंदी पखवाड़ा के तहत इसके कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों (गृहिणियों और बच्चों) के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
इस संबंध में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कर्मचारियों के लिए हिन्दी प्रतियोगिता और स्मृति आधारित कहानी लेखन प्रतियोगिता पर सामान्य ज्ञान के साथ राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाग लिया गया।
हिंदी पखवाड़ा के अवलोकन के दौरान हिंदी पर कई अन्य प्रतियोगिताओं की योजना बनाई गई है। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 29 सितंबर 2022 को होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
