कटक। कटक में एक स्कूल बस आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें 30 बच्चे सवार थे। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी सुरक्षित बताये गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह 30 बच्चों को लेकर एक स्कूल बस कटक के सीडीए इलाके में स्थित स्कूल जा रही थी, लेकिन फेज-2 थाना के पास बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा बस डिवाइडर से टकराने का बाद एक पेड से टकरा गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आयी है। इस बीच हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस टीम व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंच कर बच्चों को बाहर निकाला।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …