पुरी। विश्वविख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक और मानस कुमार साहू ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अपनी कला के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनका कल सुबह एम्स नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।
सभी के चहेते अभिनेता कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से देश की जनता दुखी है। श्रद्धांजलि के रूप में उनकी कॉमेडी को याद करते हुए मानस कुमार साहू ने पुरी समुद्र तट पर लाइटहाउस के पास श्रीवास्तव की एक बालुका बनाई है।
यह कलाकृति 15 फीट चौड़ी है और इसे तराशने में साहू को लगभग 7 घंटे का समय लगा। इसमें करीब 10 टन बालू की खपत हुई है। मानस ने प्रति मूर्ति बनाकर “राजू श्रीवास्तव को हार्दिक श्रद्धांजलि” का संदेश लिखा है।
इसी तरह से सुदर्शन पटनायक ने स्टार कॉमेडियन को सबसे महान बताते हुए उन्हें अलविदा कहा है। उन्होंने अपनी कलाकृति बनाने बाद कहा कि जिसने सबको हंसाया, वो आज हमें रोता हुआ छोड़ गया। पटनायक ने अपनी कलाकृति पर एक संदेश लिखा है कि “जल्दी जल्दबाजी रूला दिया राजू।”
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …