भुवनेश्वर। नकली दवाई मामले में लिंक ढूंढने में सहयोग करने के ओडिशा के स्वास्थ्य सचिव ने बिहार के स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि ओडिशा में मिले नकली टेलमा 40, टेलमा एम बिहार के गय़ा से ग्लैनमार्क कंपनी की फैक्ट्री से आयी है। बिहार के ड्रग कंट्रोलर को इस संबंध में अवगत कराये जाने के बावजूद इसका कोई उत्तर नहीं मिला है। अब इस मामले की जांच करने के लिए राज्य सरकर ने एक टीम का गठन किया है। इसमें असिस्टेंट ड्रग्स कंट्रोलर समेत दो पुलिस अधिकारी हैं। ये लोग जांच को आगे बढ़ाने के लिए बिहार गये हैं। उन्हें जांच में हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए उन्होंने इस पत्र में उल्लेख किया है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …