भुवनेश्वर। भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णु चरण सेठी के निधन पर केन्द्रीय शिक्षा, उद्यमिता विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा में विपक्ष के उपनेता, पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा धामनगर विधायक एवं मेरे बड़े भाई विष्णु चरण सेठी के देहांत होने की खबर से मैं दूंखी हूं। विष्णु भाई के साथ मेरा पारिवारिक संबंध था। बड़े भाई के रुप में उनका स्नेह मुझे मिलता रहा। वह एक स्नेही, अमायिक व्यक्तित्व के धनी विष्णुभाई के संभी से अच्छे संबंध थे। विधानसभा में आम लोगों की बात को जोर-शोर से उठाने की उनकी एक विशेष प्रकार की शैली थी। एक लेखक व एक अच्छे वक्ता के रुप में उनका एक अलग परिचय था। भाजपा के संगठन को मजबूत करने के लिए उनकी भूमिका अतुलनीय थी। उनका निधन हमारी पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि राज्य की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। उनकी पुण्य आत्मा की सद्गति की कामना करने के साथ-साथ शोकसंतप्त परिवार के लोगों को समवेदना प्रकट कर रहा हूं। इस कठिन स्थिति में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ उनके परिवार को असीम धैर्य व साहस प्रदान करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
