भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भाजपा विधायक दल के उपनेता विष्णुचरण सेठी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि धामनगर विधायक विष्णु सेठी के निधन की खबर सुनकर वह दुःखी हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रुप में लोगों के लिए उन्होंने जो कल्याणकारी कार्य किया है, उसके लिए वह सदैव स्मरणीय रहेंगे। इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ उनकी अमर आत्मा की सद्गति की कामना करता हूं।
