भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित लिंगराज थाना इलाके में एक किराये मकान से एक बी-टेक छात्र का शव बरामद हुआ है। मृतक जगतसिंहपुर जिले के तिरतोल का रहने वाला था और यहां एक निजी कॉलेज से बी-टेक की पढ़ाई कर रहा था। बताया जाता है कि वह पिछले 20 दिनों से लिंगराज थानांतर्गत इलाके में किराये के मकान में रह रहा था। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …