-
भुवनेश्वर की तुलना में दोगुणना शिविर लगाया, 1558 यूनिट रक्त हुआ संग्रह
-
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की मुहिम रंगलायी
-
ओडिशा में एक दिन में 4281 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
भुवनेश्वर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में आयोजित मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव 2022 के तहत रक्तदान के मामले में कटक की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। कटक की तुलना में राजधानी भुवनेश्वर पिछड़ गयी है। कटक की टीम ने भुवनेश्वर की तुलना में दोगुणना शिविर लगाया तथा 1558 यूनिट रक्त संग्रहित किया। बताया गया है कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की मुहिम रंग लायी है और मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव 2022 के तहत ओडिशा में एक दिन में 4281 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ है।
आंकड़ों के अनुसार, तेरापंथ युवक परिषद कटक के तत्वावधान में कुल 22 शिविर लगाये गये थे, जिसमें से 1558 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इधर, राजधानी भुवनेश्वर में मात्र 12 शिविर लगाये गये थे, जिसमें 1513 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। कुर्सूद में 11 शिविर में 335,
राउरकेला में 5 शिविर में 201 यूनिट संग्रहित हुए हैं। कांटाबांजी में 126 यूनिट,
सिंधीकेला में 125 यूनिट, केसिंगा में 80 यूनिट, बेलपहाड़ में 61 यूनिट, उत्केला में 60 यूनिट, बलांगीर में 52 यूनिट, टिटिलागढ़ में 50 यूनिट, गंजाम में 39 यूनिट,
भवानीपाटणा में 33 यूनिट, पाटणागढ़ में 26 यूनिट, तुसरा 22 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया है।