-
शामिल हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नवीन व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान
-
राज्य के गरीब लोगों के हित के लिए ओडिशा में आयुष्मान योजना लागू करें नवीन – धर्मेन्द्र
भुवनेश्वर. भुवेनश्वर में एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ‘सम्मम’ का लोकार्पण शनिवार को हुआ. इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व केन्द्रीय पेट्रोलियन मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान उपस्थित थे. इस अवसर प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनाय़क से आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना को भारत में लागू करें. उन्होंने कहा कि राज्य में अनेक अच्छे मेडिकल कालेज खोलकर लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. राज्य में आयुष्मान भारत योजना के लागू करने से विभिन्न गैरसरकारी अस्पतालों में गरीब लोगों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सकेगी.