-
परिसर से बालू निकालने की तैयारियों का लिया जायजा
-
अब उठाये गये कदमों पर जतायी संतुष्टि
पुरी। कोर्णाक स्थित विश्वविख्यात सूर्य मंदिर के अंदर से बालू हटाने के काम के शुरू होने के बाद राज्य के उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त न्याय मित्र एनके मोहंती और सूर्य मंदिर विशेषज्ञ सलाहकार समिति के सदस्य इंजीनियर एनसी पाल ने आज स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कोणार्क सूर्य मंदिर के जगमोहन से बालू निकालने के लिए तैयारियां शुरू की है। न्याय मित्र एनके मोहंती ने बताया कि बालू कैसे निकाली जायेगी, इसके लिए कौन विधि का उपयोग किया जायेगा, इसके लिए एक विस्तृत योजना बनायी गयी है। एएसआई ने इसके लिए एक समिति भी बनाई है, जिसने विस्तृत अध्ययन करने के बाद नक्शा तैयार किया है। उन्होंने मुझे साइट पर इसे दिखाया गया और समझाया गया। उन्होंने बताया कि मैंने भी ऊपर चढ़कर खुद भी निरीक्षण किया। इसमें कुछ समय लगेगा और इसे चरण दर चरण आधार पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एएसआई अच्छा काम करेगा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे भी जनता की तरह ही विश्वास है। उन्होंने बताया कि जो प्लेटफॉर्म बनाया गया है, वह जांच के लिए है। मुझे लगता है कि अब तक उठाए गए कदम मेरी समझ के अनुसार ठीक हैं।