-
ओडिशा में 18 से भारी बारिश की संभावना
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर 20 सितंबर के आसपास फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह जानकारी आज यहां भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने दी। मौसम विभाग ने ट्विट कर बताया है कि 18 सितंबर के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से सटे उत्तर-पश्चिम में एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इसके प्रभाव में अगले 48 घंटों में उसी क्षेत्र में एक ताजा निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
पूर्वानुमान के अनुसार, इससे 18 सितंबर को दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों और 19 सितंबर को राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 19 सितंबर को बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। एक अन्य एजेंसी ने 22 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जतायी है।