-
तेरापंथ युवक परिषद कटक की ओर से पत्रकार सम्मेलन आयोजित
कटक: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद कटक शाखा की ओर काठगड़ा साही स्थित तेरापंथ भवन में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बारे में जानकारी प्रदान की. तेरापंथ युवक परिषद 17 सितंबर 2022 को रक्तदान के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने की ओर जा रही है. रक्त दान महादान के तहत आगामी 17 सितंबर को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन द्वारा देशभर मे रक्त दान का नया इतिहास रचने जा रहा है. तेरापंथ युवक परिषद कटक द्वारा इसका आयोजन कटक में 8 जगह एवं आसपास के जिलों को मिलाकर 18 से ज्यादा जगह हो रहा है.
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन सिर्फ भारत मे ही नहीं ही नही अपितु भारत एवम भारत के बाहर भी किया जा रहा है. इस पत्रकार सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ श्रावक श्री मंगल चंद चोपडा, मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमाल सिंघी, मनोज ललवानी, गजराज नाहटा, चेनरूप चोरडिया, संजय सेठिया, मनोज जैन सहित महिला मंडल, किशोर मंडल एवं समाज के काफी सदस्य उपस्थित थे. और सभी ने अपने सहयोग का आश्वासन दिया. तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री योगेश सिंघी ने विस्तार से प्रेस मीडिया को इस रक्त दान में कैसे क्या कार्य कर रहे है अवगत करवाया वही अध्यक्ष भैरव दुगड़ एवं मंत्री मनीष सेठिया ने भी सभी से आह्वान किया की सभी अपने अपने एरिया से डोनर से रक्त दान हेतु संपर्क करें एवं सहयोग करे.
युवक परिषद की पूरी टीम काफी जागरूकता से इस कार्य में लगे हुए है । इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में
20 से ज्यादा प्रदेश, 400 से ज्यादा शहर, 1000 से ज्यादा कैम्प 25000 कार्यकर्ता , 25000 डॉक्टर्स
500 से ज्यादा संस्थाए इस कार्य को करने के लिए देश विदेश से लगे हुए है.
अंत मे पूरी युवक परिषद टीम ने उपस्थित सभी से अनुरोध किया है अपने नजदीक के कैम्प में आये एवं मानवता के इस नेक कार्य मे अपना योगदान अवश्य करे.