-
सीएमसी मेयर, कमिश्नर एवं शांति कमेटी ने की समीक्षा
शैलेश कुमार वर्मा.कटक
कटक: सांस्कृतिक नगरी एवं सिल्वर सिटी कटक में प्रसिद्ध दुर्गा पूजा को सफलता के साथ संपन्न करने के लिए कटक नगर निगम की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। जहां एक ओर कटक शहर के विभिन्न पूजा पंडाल में माँ दुर्गा की मूर्ति निर्माण का कार्य इन दिनों जोर-शोर से जारी है, वही माँ दुर्गा की पूजा को इस साल सफलता के साथ संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और शांति कमेटी की ओर से तमाम कार्य व तैयारियां जारी है।
उसी के तहत सोमवार को कटक मेयर सुभाष सिंह, कटक नगर निगम कमिश्नर निखिल पवन कल्याण, विभिन्न पूजा कमेटी के कार्यकर्ता विजय दास, दीपायन पटनायक, कटक नगर शांति कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र साहू, सचिव भिकारी दास सहित कई निगम पार्षद विसर्जन घाट देवीगड़ा के पास पहुंचे. कटक मेयर एवं कमिश्नर वहां स्थिति की समीक्षा कीऔर इस साल कोरोना की पाबंदी हटने के बाद पूजा को शहर में धूमधाम से मनाने के लिए विभिन्न पूजा कमेटी और शांति कमेटी की ओर से निर्णय लिया गया है। उसी के तहत तमाम तैयारियां भी शहर में जारी है। ऐसी स्थिति में इस साल काफी संख्या में श्रद्धालुओं का भीड़ कटक शहर में देखने को मिलेगा. जिसके चलते तमाम सेवाओं को बाहाल किया जाएगा. खास तौर पर विसर्जन उत्सव में श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए देवीगड़ा घाट में रौशनी से लेकर पेयजल और दूसरे तमाम व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह समीक्षा की गई है। विसर्जन घाट की साफ सफाई रखना, हजारों की तादाद उमड़ते भीड़ के लिए हर तरह की व्यवस्था मौजूद रखना आदि के बारे में पूजा कमेटी और शांति कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मेयर और कमिश्रर ने चर्चा की है. पांच दिनों की पूजा के बाद शहर के तमाम 154 मूर्तियों का विसर्जन काठजोड़ी नदी के देवीगड़ा घाट में की जाएगी. ऐसे में विसर्जन के लिए तमाम रास्तों की मरम्मत से लेकर पेयजल, बिजली और देवीगड़ा घाट में तमाम साफ-सफाई की व्यवस्था पर नगर निगम की ओर से जोर दी जा रही है। यह बात कटक नगर निगम के मेयर और कमिश्रर ने गण माध्यम को इस मौके पर कहा .इस मौके पर कटक नगर शांति कमेटी की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया है कि, देवीगड़ा घाट के पास स्थाई व्यवस्था बहाल करने के लिए कटक नगर निगम और जिला प्रशासन ठोस कदम उठाएं. कटक नगर निगम के मेयर और कमिश्नर के इस दौरे के समय निगम के कुछ पार्षद, समाजसेवी गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे.