-
देश के कई राज्यों से बधाई देने वालों का सिलसिला जारी
भुवनेश्वर: केंद्र सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा पंजीकृत हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के प्रसिद्ध कवि सौरभ जैन ‘सुमन’ की संस्तुति से विक्रमादित्य सिंह को संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मंत्री बनाया गया है. विक्रमादित्य सिंह मूलत: बिहार के गया जिला अंतर्गत शेरघाटी के रहने वाले हैं एवं वर्तमान में पूर्वतट रेलवे भुवनेश्वर में वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. विक्रमादित्य सिंह को साहित्य संगम तिरोड़ी, बालाघाट, मध्य प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मेलन (2022) में साहित्य गौरव सम्मान -2022 प्रदान किया गया.
भारतीय अर्थव्यवस्था में भारतीय भाषाओं का योगदान पर लिखे लेख के लिए गृह मंत्रालय के अंतर्गत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भुवनेश्वर द्वारा रचनाधर्मिता हेतु पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. रेलवे बोर्ड द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अभी हाल में विक्रमादित्य सिंह द्वारा लिखी गई पुस्तक “पुकार सुनो” प्रकाशित की गई है जिसको काफी लोगों ने सराहा है.