भुवनेश्वर। 14 सितंबर को भारत पर्यटन, भुवनेश्वर ने हिन्दी दिवस कवि सम्मेलन के रुप में मनाया। मुख्य अतिथि के रुप में हिन्दी विद्वान अशोक पाण्डेय, आमंत्रित कविगण में किशन खण्डेलवाल, रामकिशोर शर्मा, विक्रामदित्य सिंह, विनोद कुमार और अर्चना तिवारी ने हिस्सा लिया। स्वागत भाषण दिया भारत पर्यटन, भुवनेश्वर केन्द्र की सहायक निदेशिका रश्मि सोनिया तिर्की ने। इस आयोजन में रीजनल होटल मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा कवितापाठ का भरपूर लाभ उठाया। यह पहला मौका था कि लगभग 100 प्रतिभागियों ने भारत पर्यटन, भुवनेश्वर के हिन्दी दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …