भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर रवींद्र मण्डप में कीस को हाल ही मिले यूनिस्को साहित्य सम्मान-22 की खुशी में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत को ओडिशा नागरिक मंच की ओर से ओडिशा के मान्यवर राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रोफेसर अच्युत सामंत को गुणातीत संत बताया, जिन्होंने अपने त्यागी, तपस्वी तथा विदेह जीवन से ओडिशा में शैक्षिक क्रांति लाकर आदिवासी बच्चों के जीवन को संवार रहे हैं। अभिनंदन समारोह को ओडिशा नागरिक मंच के अध्यक्ष प्रदोष पटनायक, सचिव दिलीप हाली, सम्मानित अतिथि निहार रंजन दास निदेशक, ओड़िया भाषा और साहित्य विभाग आदि ने संबोधित किया। कुल लगभग 100 गैर सरकारी संगठनों की ओर से अपने सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन को स्वीकार करते हुए प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि वे आजीवन जनसेवा तथा लोकसेवा में ही अपना जीवन व्यतीत करेंगे, जैसा कि पिछले लगभग 28 वर्षों से वे कीट-कीस और कीम्स के माध्यम से करते आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कीस को मिला यूनिस्को साहित्य सम्मान-22 कीस के साथ-साथ ओडिशा तथा भारत के लिए भी गौरव का यह सम्मान है।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …