-
जनपर्व नुआखाई का संदेश पूरे विश्व में प्रसारित हुआ है – प्रदीप आमत
भुवनेश्वर। पश्चिम ओडिशा का त्योहार जनपर्व में परिवर्तित हो चुका है। एकता, भातृत्वभाव के इस त्योहार का संदेश अब पूरे विश्व में प्रसारित हो रहा है। राज्य के पंचायतीराज, पेयजल व सूचना व जनसंपर्क मंत्री प्रदीप आमत ने ये बातें कहीं।
भुवनेश्वर में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्थानीय भुवनेश्वर क्लब में आयोजित नुआखाई भेंटघाट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर आमत ने ये बातें कहीं।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री के सलाहकार व पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष असित त्रिपाठी ने कहा कि नुआखाई त्योहार अब ओडिशा के बाहर व विदेश में रह रहे ओडिशा के लोगों को पास लाने में सक्षम हो रहा है।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रुप में जल संसाधन, वाणिज्य व परिवहन मंत्री टुकुनी साहू, योजना व संयोजना मंत्री राजेन्द्र ढोलकिया, उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी, हैंडलूम व हैंडिक्राफ्ट मंत्री रीता साहु व अन्य लोग भी उपस्थित थे।