भुवनेश्वर। कटक में नकली दवाई बिक्री मामले में गिरफ्तार किये गये दो आरोपितों को कमिश्नरेट पुलिस दो दिवसीय रिमांड पर लिया। पुलिस ने न्यायालय में पूछताछ के लिए इन आरोपितों को पांच दिनों के रिमांड पर देने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने दो दिनों की रिमांड पर देने की अनुमति दी।
इसके साथ-साथ दो आरोपितों के बैंक खातों से 28 लाख रुपये को कमिश्नरेट पुलिस ने फ्रिज किया है। कटक के डीसीपी पिनाक मिश्र ने कहा कि इस मामले के लिंक बाहर के राज्यों से भी जुड़े हुए हो सकते हैं। इस कारण इस हिसाब से भी जांच होगी। यदि आवश्यक हुआ तो पुलिस की टीम बाहर के राज्यों में भी जाएगी।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …