भुवनेश्वर। बालेश्वर सदर सीट से पूर्व विधायक गोप नारायण दास के निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय दास काफी अच्छे संगठक थे। कांग्रेस पार्टी के टिकट से विधायक चुने जाने के बाद विधानसभा में उन्होंने अपने इलाके के लोगों की समस्याओं को बखूबी उठाया। अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर थे। वह एक स्नेही, परोपकारी व्यक्ति थे। उनके निधन से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है। पटनायक ने उनकी अमर आत्मा की सद्गति की कामना करने के साथ-साथ परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …