बालेश्वर। बालेश्वर के पूर्व विधायक गोप नारायण दास का निधन हो गया है। वे 75 साल के थे। बुधवार देर रात उनका स्थास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें भुवनेश्वर लाया जा रहा था। इसी दौरान उनका देहांत हो गया। उनके निधन से बालेश्वर जिले में शोक व्याप्त है।
गोप नारायण दास साल 1985 से 1990 तक बालेश्वर सदर विधानसभा सीट से विधायक रहे। छात्र जीवन से ही कांग्रेस के साथ जुड़े रहे। छात्र राजनीति से राजनीति में प्रवेश करने वाले गोप नारायण कटक स्थित मधुसूदन विधि महाविद्यालय में विधि की पढ़ाई की। इसके बाद वह बालेश्वर में वकालत करने लगे। साल 1973 में पहली बार वह बालेश्वर नगरपालिका में पार्षद चुने गये थे। साल 1980 में वह बालेश्वर सदर प्रखंड के अध्यक्ष के रुप में निर्वाचित हुए थे।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …