भुवनेश्वर। कमिश्नरेट पुलिस ने राजधानी भुवनेश्वर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों से पिछले आठ महीनों में 60 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अगस्त के बीच खुले में शराब पीने पर 67,40,140 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि अकेले अगस्त में 3730 मामलों से सबसे ज्यादा 18,74,500 रुपये की वसूली की गई है।
इस साल जनवरी में 504 मामलों में कुल 25,200 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके बाद से लगातार दो महीने से जुर्माने की राशि में काफी वृद्धि हुई है।
माह मामले जुर्माने की राशि
जनवरी 504रु 25,200
फरवरी 141रु 70,500
मार्च 2339रु 11,66,600
अप्रैल 728रु 37,300
मई 3720रु 16,46,940
जून 3596रु 17,66,300
जुलाई 3146रु 1,52,800
अगस्त 3730रु 18,74,500