-
पुरी के बीरप्रतापपुर में रैंप के साथ फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का दिया निर्देश
भुवनेश्वर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को पुरी में चंदनपुर के पास बीरप्रतापपुर के बच्चों से संबंधित ग्रामीणों की शिकायत का तत्काल समाधान दिया तथा रेल अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ-साथ बच्चों की सुविधा के लिए रैंप के साथ एक फुट ओवर ब्रिज का निर्देश दिया। दरअसर रेलवे लाइन के कारण यह गांव में दो भागों में बट गया है। इससे एक ओर से दूसरी ओर आने-जाने में लोगों के साथ-साथ बच्चों को रेलवे लाइन पार करना पड़ता था। विद्यालय जाने में उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। त्योहारों के दौरान भी लोगों को दिक्कतें होती थीं। दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में बाधा उत्पन्न हो रही थी। किसी भी काम के लिए उन्हें रेलवे लाइन पार करनी पड़ती थी।
आज रेल मंत्री वैष्णव ने स्वयं रेल अधिकारियों के साथ गांव का दौरा कर मामले को सुलझाने के लिए ग्रामीणों से चर्चा की। वैष्णव ने अधिकारियों से मौके पर चर्चा की और उन्हें ग्रामीणों की सुविधा के लिए रैंप सुविधाओं के साथ एक फुट ओवर ब्रिज बनाने को कहा। रैंप होने से लोग साइकिलों को लेकर भी आना जाना कर सकते हैं। रेल मंत्री की तत्काल समाधान की घोषणा से ग्रामीणों खुशी की लहर दौड़ गयी है।