-
कृषि व किसान सशक्तिकरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जिला नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी
-
30 वरिष्ठ अधिकारी 30 जिलों के नोडल अधिकारी बनाये गये
-
हर माह जिले का दौरा कर देंगे समीक्षा रिपोर्ट
भुवनेश्वर। राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गयी योजनाओं का सही क्रियान्वयन करने के लिए कृषि व किसान सशक्तिकरण विभाग ने 30 वरिष्ठ अधिकारियों को 30 जिलों के नोडल अधिकारी के रुप मे जिम्मेदारी दी है। यह अधिकारी प्रत्येक माह उन्हें दिये गये जिले का दौरा करेंगे तथा इस संबंधी समीक्षा रिपोर्ट विभाग को सौंपेगें। अपने दौरे के दौरान ये नोडल अधिकारी जिले में खेती की स्थिति, क्रियान्वित सरकारी योजनाओं की प्रगति, उद्यान कृषि आदि विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
ये नोडल अधिकारी अपनी रिपोर्ट कृषि व किसान सशक्तिकरण मंत्री व विभाग के सचिव को हर माह प्रदान करने करेंगे।
कृषि विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कृषि, खाद्य उत्पादन, उद्यान कृषि, साएल कंजर्वेशन निदेशालय के निदेशक समेत विभाग के अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव व संयुक्त निदेशक जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रुप में जिम्मेदारी दी गई है।
ये नोडल अधिकारी जिलों के दौरा करने के समय किसानों को बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि सामग्रियों की आपूर्ति, फसल ऋण आपूर्ति की स्थिति, मुख्यमंत्री कृषि उद्योग योजना, ओडिशा मिलेट मिशन, खेत तालाब खनन, फसल का विविधीकरण आदि योजनाओं को देखेंगे तथा इसे लेकर निर्धारित किये गये लक्ष्य को लेकर भी समीक्षा करेंगे।