-
कटक कमिश्नरेट पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कटक। त्योहारी सीजन नजदीक आने के साथ ही कटक कमिश्नरेट पुलिस ने कहा है कि जबरन चंदा वसूली करने वालों की खैर नहीं होगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जायेगा। डीसीपी पिनाक मिश्र ने आज कहा कि इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने दुकानदारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों के साथ-साथ आम जनता से अनुरोध किया है कि अगर कोई उन्हें इस संबंध में परेशान करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ऐसे मामलों की सूचना देने के लिए जनता के लिए व्हाट्सएप सुविधा के साथ दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गये हैं। मिश्र ने लोगों के लिए दो नंबर 6370701550, 8763068464 जारी किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
