भुवनेश्वर। दो सालों के प्रतिबंध के बाद इस पूरा पूरे हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनायी जाएगी। कोरोना महामारी मे संक्रमितों की संख्या में गिरावट को ध्यान में रखकर बिना किसी प्रतिबंध के दुर्गा पूजा आयोजित होगी। राजधानी में सुचारु रुप से दुर्गापुजा के आयोजन को लेकर मेयर सुलोचना दास की अध्यक्षता में भुवनेश्वर नगर निगम की बैठक आयोजित हुई।
दुर्गा पूजा से पूर्व सड़कों की मरम्मत, ड्रेनेज व स्वीरेज मरम्मत, स्ट्रीट लाइट आदि पर ध्यान देने के लिए बैठक में निर्देश दिया गया है।
बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार भुवनेश्वर शहर में कुल 178 पंडाल स्थापित होंगे। पूर्व की भांति विसर्जन के लिए अस्थायी विसर्जन तालाब बनाया जाएगा। मेले में खाने के चीजों की गुणवत्ता की जांच के लिए सात फूड इंस्पेक्टर रहेंगे। रात के 12 बजे तक मेलोडी आयोजित करने की अनुमति दी गई है।
Home / Odisha / दुर्गा पुजा के लिए तैयारी बैठक, भुवनेश्वर में इस बार 178 पूजा पंडाल में पूजी जाएंगी मां दुर्गा
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …