भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भुवनेश्वर केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उमाशंकर दास ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि दक्षिण से हवा की गति में बदलाव के कारण ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में बारिश और आंधी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पुरी में हवा की गति 25-30 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई थी, जबकि आज सुबह भुवनेश्वर में यह 15-16 किमी प्रति घंटा थी। उन्होंने बताया कि पुरी शहर में सबसे अधिक 54 मिमी और छत्रपुर में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गंजाम, पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, भद्रक और बालेश्वर में तेज बारिश हो सकती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
