-
18 से शुरू होगा बारिश का नया दौर
भुवनेश्वर। ओडिशा में अगले 48 घंटों के लिए बारिश को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने पीली चेतावनी जारी की है। साथ ही यह भी संभावना जतायी है कि राज्य में 18 सितंबर से बारिश का एक नया दौर भी शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक ओडिशा के कई जिलों में भारी वर्षा जारी रहेगी, वहीं 18 सितंबर से बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में बारिश का नया दौर शुरू होगा। बताया गया है कि 14 सितंबर की सुबह 8।30 बजे तक सुंदरगढ़, केंदुझर मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति के लिए भारी बारिश की पीली चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटों में मयूरभंज, केंदुझर और बालेश्वर में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, अनुगूल, ढेंकानाल, बौध, कंधमाल, नयागढ़, कटक और गंजाम में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
15 सितंबर को झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर और केंद्रापड़ा में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पीली चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में तीन दिनों तक गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी और मजबूत मानसून प्रवाह के कारण अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा तट और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।