-
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय अवलोकन में शौचालय की हालत देखकर भड़के
-
सफाई का जिम्मा उठाकर दिया समाज को बड़ा संदेश
-
लोगों ने बालेश्वर सदर विधायक की खूब की सराहना
-
बाघायतीन जयंती पर हो रहा था कार्यक्रम
गोविंद राठी, बालेश्वर।
बालेश्वर जिले में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित विधायक ने विद्यालय के शौचालय की हालत देखकर भड़क गये और उन्होंने कार्यक्रम से पहले शौचालय की सफाई करने का जिम्मा खुद संभाल किया। उन्होंने मौके पर मौजूद बीजद कार्यकर्ताओं से हार्पिक मंगाई तथा शौचालय की सफाई करने लगे। शौचालय की सफाई करते हुए उनका विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। बालेश्वर के लोग उनके इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। यह विधायक हैं बालेश्वर जिले के सदर विधायक स्वरूप कुमार दास।
बताया जाता है कि सदर प्रखंड ओड़ंगी पंचायत स्थित बाघायतीन हाई स्कूल में बाघायतीन की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें सदर विधायक को
बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे विधायक दास ने 5-टी विद्यालयों में शामिल इस विद्यालय का अवलोक किया तथा स्वच्छता पर सवाल उठाया। शौचालय की गंदगी देखकर उन्हें रहा नहीं गया तथा उन्होंने बीजद कार्यकर्ताओं को पास बुलाकर हार्पिक लाने को कहा। हार्पिक के आते ही वह कार्यक्रम छोड़कर शौचालय साफ करने निकल गये। उन्होंने शौचालय का हर कोना साफ किया।
विधायक दास ने स्कूल के शौचालयों की हालत देखकर नाराजगी जताते हुए शिक्षकों पर असंतोष प्रकट किया। उन्होंने शौचालय की सफाई करने के बाद इसे नियमित साफ रखने का निर्देश दिया। इस दौरान बीजू छात्र जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड अध्यक्ष बसंत पंडा, पंचायत अध्यक्ष मधुसूदन दास, सेक अनसर ने भी सफाई में योगदान किया।