Home / Odisha / श्री अग्रसेन महाराज की जयंती को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

श्री अग्रसेन महाराज की जयंती को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

कटक। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 26 सितम्बर को श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती मनाने को लेकर मानिक घोष बाजार स्थित स्थानीय मारवाड़ी क्लब में बैठक आयोजित की गई। यह बैठक दो सत्रों में की गई। प्रथम सत्र मातृशक्ति, महिला मंडल के सानिध्य में हुआ एवं तत्पश्चात दूसरे सत्र में समाज की विभिन्न संस्थाओं से पधारे पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्कल प्रान्त(पूर्व) के अध्यक्ष नथमल चनानी की उपस्थिति में यह बैठक हुई। मातृशक्ति में इस आयोजन के लिए बहुत ही उत्साह देखने को मिला। इसमें गीता ज्ञान मंदिर महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच कटक सृस्टि, अखिल भारतीय महिला समिति कटक, पीठापुर महिला समिति, अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, कटक सृजन शाखा आदि के पदाधिकारि एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जितनी भी महिलाएं सभा में आई थीं, सभी ने जिम्मेदारी पूर्वक जयंती को भव्य बनाने के लिए अपनी-अपनी भागीदारी देने की सहमति प्रदान की। दूसरे सत्र में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी अच्छे-अच्छे सुझाव दिए और आश्वासन दिया कि इस बार महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।

मंचासीन प्रांतीय अध्यक्ष नथमल चनानी, प्रांतीय सचिव सुशील संतुका, कटक शाखा के अध्यक्ष नरेश गनेरीवाल ने सभी का स्वागत किया व सहयोग मांगा, ताकि आने वाली अग्रसेन महाराज की जयंती को भव्य रुप से मनायी जाए। मंच संचालन सचिव बिजय अग्रवाल द्वारा किया गया। जिन संस्थाओं ने बैठक में अपना योगदान दिया उनमें से नन्दगांव बृद्ध गोसेवा आश्रम, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक मारवाड़ी समाज, टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन, तेरापंथी महासभा, राष्ट्रीय विचार मंच, मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा, खांडल समाज, गीता ज्ञान मंदिर, सीडीए मारवाड़ी समाज, मारवाडी मित्र मंडल, अग्रवंशी, अन्नपूर्णा गोशाला, परिचय हेल्प फाउंडेशन, चतुर्भुज माता प्रचार समिति, मारवाड़ी क्लब युवा मंडल, राणी सती मंदिर, श्री श्याम बाबा मंदिर, गोविंद देव मंदिर, गोपीनाथ मंदि, आदि के अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। सभी ने अपना-अपना बहुमूल्य सुझाव रखा और महाराजा अग्रसेन जयंती को किस तरह बड़े हर्सोल्लास से मनाया जाये, उसे अपना मत प्रकाशित किया। शोभायात्रा को भव्य बनाना एवं स्थानीय समाज को भी इसमें किस तरह जोड़ा जाए उसका सुझाब दिया गया। प्रांतीय युवा अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया की आने वाले दिनों में इन सभी सुझवों को नज़र में रख कर कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई जा रही है।

Share this news

About desk

Check Also

स्थानीय युवाओं को शिक्षक की नियुक्ति देने की मांग को लेकर बंद

बंद से अविभाजित कोरापुट में जनजीवन ठप्प कोरापुट। संयुक्त कार्रवाई समिति और कोरापुट जिला युवा कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *