-
सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने दी बधाई
भुवनेश्वर। ओडिशा जी ऐडवांस में कीट इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर के दीव्यांशु टापर बना है। इसके लिए कीट शैक्षिक समूह के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बधाई दी है। गौरतलब है कि दीव्यांशु का आल इण्डिया रैंक 11 रहा है। प्राप्त जानकारी के आधार पर दीव्यांशु के नाम अन्तर्राष्ट्रीय फीजिक्स ओलंपियाड के स्वर्ण पदक विजेता का भी रहा है। स्कूल के कनिष्क मोदी ने आल इण्डिया में 200वां रैंक, दीप्तांशु मालु ने 226वां रैंक तथा विद्याधर साहू ने 762वां रैंक अर्जितकर स्कूल का मान बढ़ाया है। स्कूल की चेयरपरशन डा मोनालिसा बल तथा प्राचार्य डा संजय सुआर ने भी अपने मेधावी सफल छात्रों को बधाई दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
