कलाहांडी। जिले के जयपाटना प्रखंड के डांगरीपड़ा गांव के पास इंद्रावती से निकले मुख्य नहर के पास बांध के टूटने से आसपास के खेत जलमग्न हो गये हैं और आसपास के रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। बताया जाता है कि कल देर रात तटबंध पर बने दरार के कारण सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि पर लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
इससे गांव का सड़क संपर्क भी टूट गया है। अतिरिक्त पानी इलाकों में घरों में घुस गया।
बांध टूटने की सूचना मिलते ही संबंधित इंजीनियर मौके पर पहुंचे और तटबंध की मरम्मत का प्रयास किया जा रहा था। बताया गया है कि डिप्रेशन के कारण हो रही बारिश से नहर में ऊफान आ गया है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …