भुवनेश्वर। विशाखापट्टनम-किरंदुल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे सोमवार दोपहर कोरापुट जिले के जयपुर-छत्रीपुट स्टेशन के बीच बेपटरी हो गये। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पूर्व तट रेलवे की ओर से बताया गया है कि विशाखापट्ननम-किरंदुल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08551) जयपुर और छत्रीपुट स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई। जयपुर रेलवे स्टेशन पार करने के बाद यह दुर्घटना हुई। ट्रेन का एक स्लीपर कोच और तीन सामान्य डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेनों को तत्काल बहाली कार्यों के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। राहत कार्यों पर मंडल रेल प्रबंधक अनूप सतपथी, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा सुधीर कुमार गुप्ता, एडीआरएम संचालन मनोज कुमार साहू समेत अन्य अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। दुर्घटना के कारण फंसे हुए यात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की गई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
