-
उच्च गुणवत्ता वाले खनिजों को निम्न गुणवत्ता का बताकर व्यापक भ्रष्टाचार
भुवनेश्वर। राज्य में हुए खनिज घोटाला कोई सामान्य घोटाला या भ्रष्टाचार नहीं है, यह एक बहुत बडा स्कैम है। भुवनेश्वर से सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि खनिज घोटाले को रोकने के लिए कदम उठाया होता, तो राज्य के राजकोष को हजारों करोड़ों रुपये आया होता। इस राशि का उपयोग राज्य के आम लोगों के कल्याण के लिए हो सकता था।
उन्होंने कहा कि राज्य के खदानों से निकलने वाले लौह अयस्क को खराब गुणवत्ता बताया गया है। खदान मालिक जान बूझ कर इसे खराब बता रहे है। इस कारण राज्य सरकार करोडों रुपये की राजस्व की हानी हो रही है। राज्य सरकार को भारी नुकसान हो रहा है। राज्य सरकार के मिली भगत के कारण ऐसा हो रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
