भुवनेश्वर। प्रो प्रभात राउल को ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकलचर एंड टेक्नालाजी (ओयूएटी) के कुलपति के रुप में नियुक्ति दी गई है। राज्यपाल तथा कुलाधिपति प्रोफेसर गणेशीलाल ने उन्हें नियुक्ति दी है। वह आगामी तीन सालों तक इस पद पर रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर राउल वर्तमान में आपिकल के मैनेजिंग डाइरेक्टर के रुप में कार्यरत हैं। उनके पास 29 साल के शिक्षण का अनुभव है। उन्होंने कुल 24 पुस्तकों की रचना की है तथा उनके अधीन 9 छात्रों ने पीएचडी की है।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …