भुवनेश्वर। केन्द्रापड़ा से लोकसभा सांसद तथा फिल्म अभिनेता अनुभव मोहंती व उनकी पत्नी अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शनी को पारिवारिक विवाद मामले में फेमिली कोर्ट ने पांच-पांच हजार रुपये जमा करने के लिए निर्देश दिया है। कोर्ट के कामकाज में अनावश्यक देरी करने के कारण कोर्ट ने उन्हें यह राशि जमा करने के लिए कहा है। आगामी 14 सितंबर तक उन्हें यह राशि जमा करने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही कोर्ट ने वर्षा व अनुभव के नये पिटिशन को भी ग्रहण कर लिया है। साक्ष्य ग्रहण के लिए वर्षा प्रियदर्शिनी के आवेदन को भी कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। विवाह के स्थान संबंधी जानकारी में संशोधन के लिए अनुभव द्वारा दिये गये आवेदन को भी स्वीकार किया गया है। डाइवर्स पिटिसन में विवाह के स्थान को सांसद अनुभव ने गलत जानकारी दी थी। इसी तरह बार-बार तारीख के वावजूद साक्ष्य ग्रहण के लिए वर्षा कोर्ट नहीं पहुंच रही थीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
