भुवनेश्वर। नीट में ओडिशा के टॉपर तथा देश में 39 रैंक हासिल करने वाले साई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रियसोमदेव नायक को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सम्मानित किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रियसोमदेव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे प्रदर्शन को जारी रखने को लेकर प्रोत्साहित किया। प्रियसोमदेव ने नीट में 705 नंबर हासिल किया है। आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के दौरान प्रियसोमदेव के साथ साई इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य नीलकंठ पाणिग्राही व अन्य भी उपस्थित थे।
