भुवनेश्वर। ओडिशा में अब बहुत जल्द ही आपको मंदिरों के दर्शन ऑनलाइन मिलेंगे। शीघ्र इंटिग्रेटेड़ टैंपल मैनेजमेंट सिस्टम या आईटीएमएस व्यवस्था शीघ्र शुरू होगी। इसके जरिये ऑनलाइन के जरिये देवालयों के दर्शन किये जा सकते हैं। राज्य के विधि मंत्री जगन्नाथ सारका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडु व कर्नाटक की तर्ज पर ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जायेगी।
