25 नवंबर को सम्मानित होंगे बुजुर्ग
26 को महाराजा अग्रसेन जी का ध्वजारोहण, स्वागत गान एवं आरती होगी
कटक। कटक स्थित गीता ज्ञान मन्दिर हर साल की तरह इस साल भी महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने की तैयारी में जुट गया है। यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां चारों धाम अनंत सयनम एवं विश्वरूप दर्शन के साथ-साथ महाराजा अग्रसेन जी का मंदिर एवं महाराजा अग्रसेन भवन भी है। इस ऐश्वर्यमय मंदिर के निर्माता बाबा बिहारी लाल अग्रवाल थे और उन्होंने ही कटक में सर्वप्रथम अयोध्या नंदन श्रीराम प्रभु के वंशज महाराजा अग्रसेन जी का जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया था, जो आज चलता आ रहा है। इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की 5176वीं जयंती गीता ज्ञान मंदिर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। गीता ज्ञान मंदिर में महाराजा अग्रसेन जी के जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल के नेतृत्व में महामन्त्री सम्पत्ति मोड़ा, कोषाध्यक्ष स्वतंत्र अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक स्वदेश अग्रवाल एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक में जमकर उत्साह दिखाया। इस बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 75 साल से ऊपर के बुजुर्गों को अग्र शिरोमणि सम्मान से 25 नवंबर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। 26 नवंबर को सुबह 10:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी का ध्वजारोहण, स्वागत गान एवं आरती होगी। इस दौरान प्रसाद की व्यवस्था होगी।
गीता ज्ञान मन्दिर के सभी कार्यकर्ता बीना अग्रवाल, पूनम साहनी, सुभाष केड़िया, उषा लॉडसरिया, रितु अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, रितु बजाज, सरत अग्रवाल, ज्योति खण्डेलवाल, रूपम अग्रवाल, सविता भीमराजका, सुनीता मोदी, विनय खण्डेलवाल का पूर्ण योगदान रहा एवं पूर्वी उत्कल प्रान्तीय अग्रवाल महिला समिति की प्रान्तीय अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा, उपाध्यक्ष दीप्ति गुप्ता, कटक गीता ज्ञान मन्दिर अग्रवाल महिला समिति की रश्मि मित्तल, सोनू मोदी एवं सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहेगा।