-
पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
भुवनेश्वर। कटक के पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश सुभाष बिहारी की मौत के मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ गयी है। कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल द्वारा कमिश्नरेट पुलिस को यह रिपोर्ट प्रदान की गयी है। इसमें उल्लेख किया गया है कि गले में रस्सी लगने के कारण उनकी मौत हुई है। रस्सी लगने के कारण गले में अनेक स्थानों पर निशान होने की बात भी रिपोर्ट में कही गई है।
उल्लेखनीय है कि गत 2 सितंबर को सीडीए स्थित सरकारी आवास में न्यायाधीश सुभाष बिहारी को शव मिला था। उस समय उनकी आत्महत्या करने का संदेह व्यक्त किया गया था। इस मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब गांव में रहने वाली उनकी मां ने आरोप लगाया था कि बहु व उसके भाई पर बिहारी की हत्या की है। इस मामले में उन्होंने थाने में लिखित में शिकायत भी दर्ज करायी थी।