संबलपुर। सासन के परमाणपुर के पास हुए बाइक एवं ट्रक के बीच आमने-सामने हुए भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो जख्मी हो गए। मृत व्यक्ति का नाम मंगलू ओराम बताया गया है तथा वह ठेलकुली थाना अंतर्गत खिंडा का रहनेवाला था। जख्मी विसीकेशन ओराम एवं कार्तिक मुंडा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। सासन पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक एवं जख्मी तीनों एक ही बाइक में सवार थे। वे खिंडा से परमाणपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान मालगुंड के पास विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक के साथ उनका भिडंत हो गयी और यह हादसा हो गया। खबर लिखे जानेतक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Check Also
आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत
भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …