-
कहा- किसी को समस्या है, तो उसका समाधान होगा
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के सभी जिलों को समान रुप से देखते हैं। मुख्यमंत्री हमेशा से पश्चिम ओडिशा को महत्व देते रहे हैं। पश्चिम ओडिशा के विभिन्न जिलों को लेकर अलग कोशल राज्य गठन करने के मांग को लेकर चल रहे आंदोलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री श्रीमती टुकूनी साहू ने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि 22 सालों से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सत्ता में हैं। वह किसी प्रकार का भेदभाव न करते हुए सभी जिलों को समान रुप से देखते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास किसी प्रकार की समस्या है, ऐसा लग रहा है तब वे समस्याओं को लेकर सामने आयें। उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कोशल प्रदेश की मांग को लेकर कुछ संगठनों ने
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
